जनपद मुख्यालय नई टिहरी में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना जाता है।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जनता दरबार में दर्ज विभिन्न विभागों से संबंधित 50 आवेदनों के माध्यम से लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों सुना। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने तथा सभी अधिकारियों को समयान्तर्गत शिकायतों को निस्तारित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कतिपय अधिकारियों के जनता दरबार में न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से जनता दरबार कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु कार्यालय आदेश निर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के अनुपस्थित पाया जाता है तो वेतन रखने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों को।लेकर भी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विरासतन के कार्यों को समय से करने एवं आपदा प्रभावित ग्राम पनेथ के शिफ्टिंग प्रस्ताव रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
जनता दरबार में गम्भीर सिंह ग्राम चामासारी द्वारा अवगत कराया कि उनके द्वारा धनोल्टी पार्किंग किराये पर ले रखी थी, जिसका तीन लाख, पचास हजार जमा किया गया है जबकि एक लाख पचास हजार और जमा किया जाना है किन्तु यात्रा सीजन बरसात के कारण धीमा रहा शेष राशि माफ करने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम धनोल्टी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। ग्राम-डोबरा, पटटी सारजूला निवासी राकेश चमोली द्वारा अवगत कराया कि उनकी पैतृक जमीन का अधिग्रहित भुगतान सहखातेदारों को टीएचीसी द्वारा कर दिया है तथा भुगतान उन्हें करवाने की मांग पर प्रभारी अधिकारी पुनर्वास को प्रकरण की जांचकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
शेर सिंह बिष्ट ग्राम-थापला तहसील घनसाली द्वारा फिल्खी -द्वारी मार्ग पर भू धसांव से आवागमन में कठिनाईयां होने की शिकायत पर पीएमजीएसवाई को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सदस्य क्षेत्र पंचायत दिखोलगांव (मनियार) राविन्द्र सिंह रावत द्वारा ग्राम पंचायत में स्थित खेल मैदान की बाउंड्री, जाली व लाईट लगाये जाने की मांग की गयी जिस सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर आईएसए प्रशिक्षु स्नेहिल कुंवर सिंह, एडीएम ए.के. सिंह, एसडीएम संदीप कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
**glpro**
glpro is a natural dietary supplement designed to promote balanced blood sugar levels and curb sugar cravings.
**sugarmute**
sugarmute is a science-guided nutritional supplement created to help maintain balanced blood sugar while supporting steady energy and mental clarity.
**vitta burn**
vitta burn is a liquid dietary supplement formulated to support healthy weight reduction by increasing metabolic rate, reducing hunger, and promoting fat loss.
**synaptigen**
synaptigen is a next-generation brain support supplement that blends natural nootropics, adaptogens
**glucore**
glucore is a nutritional supplement that is given to patients daily to assist in maintaining healthy blood sugar and metabolic rates.
**prodentim**
prodentim an advanced probiotic formulation designed to support exceptional oral hygiene while fortifying teeth and gums.
**nitric boost**
nitric boost is a dietary formula crafted to enhance vitality and promote overall well-being.
**wildgut**
wildgutis a precision-crafted nutritional blend designed to nurture your dog’s digestive tract.
**sleeplean**
sleeplean is a US-trusted, naturally focused nighttime support formula that helps your body burn fat while you rest.