दुर्घटनाओं के प्रमुख कारक ओवर स्पीड पर ब्रेक लगाना जरूरी: डीएम

दुर्घटनाओं के प्रमुख कारक ओवर स्पीड पर ब्रेक लगाना जरूरी: डीएम

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर जिले सड़क सुरक्षा के कार्य गतिमान है। डीएम स्वयं मृत एक सुरक्षात्मक कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग कर रहे हैं। डीएम के स्पष्ट निर्देश हैं सड़क सुरक्षा समिति में पारित किए गए निर्णय को युद्ध स्तर पर धरातल पर उतर जाना है।

डीएम सविन बंसल ने विगत दिवस कुठालगेट, राजपुर रोड, साई मंदिर चौक सहित शहर के अन्य स्थलों पर निरीक्षण करते हुए सड़क सुरक्षा के तहत कार्य करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके फलस्वरुप मालसी रोड, साई मंदिर, किशनपुर रायपुर रोड में स्पीड ब्रेकर निर्माण किए गए हैं।

विगत दिवस सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी जिलाधिकारी ने दुर्घटना के मुख्य कारक ओवर स्पीड पर लगाम लगाने के कड़े निर्देश दिए थे तथा ऐसे स्थान पर स्पीड ब्रेकर के माध्यम से वाहनों की ओवर गति पर रोकने को निर्देशित किया गया ।

इसके अतिरिक्त जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क सुधारीकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। राजपुर रोड में डिवाइडर छोटे होने के कारण लोग जल्द बाजी में जान की परवाह न करते हुए डिवाइडर क्रॉस कर लेते थे जिससे दुर्घटनाओं की संभावना अधिक बनी रहती है। दुर्घटनाओं को कम करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने राजपुर रोड में ऊंचे एवं मजबूत डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके अंतर्गत दिलाराम चौक पर डिवाइडर निर्मित किए गए हैं। वहीं शहर में जगह-जगह वाहनों की गति पर नियंत्रण हेतु स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं।
शहर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चौराहों के चौड़ीकरण कार्य भी गतिमान है शहर में यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा के दृष्टिगत निरंतर कार्य गतिमान है।
जिलाधिकारी स्वयं इन कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

5 thoughts on “दुर्घटनाओं के प्रमुख कारक ओवर स्पीड पर ब्रेक लगाना जरूरी: डीएम

  1. Với giao diện mượt mà và ưu đãi hấp dẫn, MM88 là lựa chọn lý tưởng cho các tín đồ giải trí trực tuyến.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->