हल्द्वानी: आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया। इस दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, सड़क, ब्याज में धनराशि देना, ट्रांसफर आदि से सम्बन्धित शिकायतें आईं।
शनिवार को जनता दरबार में जिले के बसगांव ग्राम से एक मामला सामना आया जिसमें गांव के मनोज सिंह ने लगभग 13 नाली 07 मुट्ठी भूमि मुरलीधर जोशी और जयकिशन जोशी से खरीदी है। मनोज सिंह ने बताया कि भूमि के असली मालिक से वह कभी नहीं मिले और सीधा इसी साल की 16 अगस्त को नैनीताल सब रजिस्ट्रार के यहां रजिस्ट्री के लिए मिले। इसके साथ ही उन्होंने रजिस्ट्री में 14 लाख का चेक सबूत के तौर पर लगाया है जिसे खरीदार ने अभी तक भुनाया नहीं है।
गांव वालों का कहना है कि जिसके नाम पर भूमि दर्ज है उन दो व्यक्तियों को पिछले 70 सालों में कभी नहीं देखा गया। मामले की संदिग्धता को देखते आयुक्त ने रजिस्ट्री में बेचने वालों के आधार कार्ड की मौके पर ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से जांच कराई जिसमें दोनों के आधार कार्ड नम्बर फर्जी पाए गए। जो मोबाइल नम्बर खरीदार मनोज सिंह ने रजिस्ट्री में दिया है वह भी हरीश पांडेय नामक व्यक्ति का सामने आया। जिसके नाम पर उसी दिन जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी हुई है। जो सीधे तौर पर जमीनों की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी दर्शाता है इस पर आयुक्त ने मामले को लैंड फ्रॉड समिति में रखने, मामले की तह तक जाने और गहन जांच पड़ताल की बात कही।
धोखाधड़ी का ऐसा ही दूसरा मामला विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आया है। पिथौरागढ़ थल के अशोक दिल्ली में एक होटल में काम करते थे। लगभग 1 साल पहले गुरजिंदर सिंह नामक व्यक्ति से होटल में मिले जिन्होंने उन्हें मॉस्को भेजने का वायदा किया। जिसके एवज में एक लाख 73 हजार रुपए लिए और मॉस्को भी नहीं भेजवाया। गुरविंदर सिंह ने आयुक्त के सामने गलती स्वीकार की और मौके पर अशोक को 40 हजार गूगल पे किए। बाकी रकम 10 दिन के भीतर देने की बात कही।
दो दिन पहले आयुक्त ने एमबीपीजी कॉलेज के पास 7:30 बजे के करीब जावेद नामक व्यक्ति को ओवरलोडिंग में पकड़ा था। वह अपनी स्कूटी से चार लोगों के सफर कर रहे थे जिस पर आयुक्त ने शनिवार को एआरटीओ के साथ सभी को कार्यालय में तलब किया। एआरटीओ ने बताया कि जावेद के पास ड्राइविंग लाईसंेस व वाहन का इंश्योरेंश नही था। जिस पर परिवहन विभाग ने कुल 6000 रूपये का जुर्माना लगाया गया साथ ही जावेद की स्कूटी भी एक माह के लिए सीज की गई।
आयुक्त ने कहा कि प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर दोपहिया वाहनों के लिए दिशा निर्देश जारी किये जाते है जिससे कि दुर्घटनायें कम हों लेकिन कुछ लोग आज भी दोपहिया वाहनों में बिना हैलमेट एवं ओवरलोड होकर चलते है जो उचित नही है।
देवलचैड बन्दोबस्ती कालोनीवासियों ने बताया कि उनकी कालोनी मे 12 फीट का रास्ता था लेकिन अतिक्रमण के कारण बीच में रास्ता 3 फीट का कर दिया गया है जिससे आवागमन मे काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। आयुक्त ने कहा उक्त की जांच के उपरान्त ही कार्यवाही की जायेगी।
In premenopausal women priligy kaufen BMI was lower in the patients than in the controls
1993; 22 Suppl 6 S78 S86 cytotec misoprostol buy online The researcher Gilbert Welch has suggested, Mammography has both benefits and harms that s why it s a personal decision
buy prescriptions online
canada drug pharmacy
canadian drug companies
canadian pharmacy reviews
price prescription drugs
canadapharmacyonline com
canadian drug stores online
how long does viagra last
viagra pills price
Web 版Skype 是享受您在傳統型應用程式中熟悉的Skype 功能最簡單的方法,而不需要下載。 您可以登入Web 版Skype 然後立即開始聊天。https://www.skypeie.com
top online canadian pharmacies
cialis medication
sildenafil no prescription
Your insights are valuable! Recently noticed AI Hug impact. AI Hug makes remarkable contributions to video creation.
side effects of sildenafil