मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए ये निर्देश, आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए ये निर्देश, आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

रूद्रप्रयाग 27 मार्च: सरल सुगम आगामी चार धाम यात्राकाल 2025 में यात्रियों के सुविधा हेतु व्यवस्थाओं को सुचारू किये जाने के लिए धामों के कपाट खुलने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है वही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के की पहल तथा आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय एवं पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के दिशा निर्देश पर बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति द्वारा संचालित समस्त विश्राम गृहों/कार्यालय को सुव्यवस्थित किये जाने की कवायद शुरू हो गयी है।

इसी क्रम में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में बीते कल बुधवार को समिति का दल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा था आज मंदिर समिति कार्यालय उखीमठ पहुंच कर यात्रा पूर्व तैयारियों हेतु रूपरेखा का आंकलन किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया।

श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ रावल निवास सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य कार्याधिकारी ने सभी कर्मचारियों को 2 मई से शुरू हो रही आगामी केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों हेतु दिशा निर्देश दिये इस दौरान सहायक अभियंता गिरीश देवली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, आशाराम नौटियाल पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी,प्रबंधक प्रदीप सेमवाल , जेई विपिन कुमार सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।इससे पहले मुख्यकार्याधिकारी ने श्री ओंकारेश्वर मन्दिर में दर्शन किये उषा अनिरूद्ध विवाह मंडप का भी अवलोकन किया ‌।इसके पश्चात ऊखीमठ कार्यालय का निरीक्षण भी किया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कल 28 मार्च शुक्रवार को बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी मंदिर समिति के गुप्तकाशी ,कलियासौड़, श्रीनगर ( गढ़वाल ) एवं रुद्रप्रयाग विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे
इसके पश्चात बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी पौड़ी, देवप्रयाग तथा ऋषिकेश स्थिति विश्राम गृहों चंद्रभागा विश्राम गृह तथा रेल्वे रोड स्थित चेला चेतराम विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे एवं कर्मचारियों अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे।

अधिकारियों -कर्मचारियों को बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी के कार्यक्रम सम्बन्धित पटलों जानकारी, प्रगति आख्या पत्रावली सहित निर्धारित समय में उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।

4 thoughts on “मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए ये निर्देश, आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

  1. Эта информационная заметка содержит увлекательные сведения, которые могут вас удивить! Мы собрали интересные факты, которые сделают вашу жизнь ярче и полнее. Узнайте нечто новое о привычных аспектах повседневности и откройте для себя удивительный мир информации.
    Детальнее – https://vyvod-iz-zapoya-1.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->