देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में मैनुअल स्कैवेंजर्स एवं सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र आवेदकों को आच्छादित किए जाने हेतु जनपद के रेखीय विभागों द्वारा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि 27 मई को वाल्मीकि मंदिर, चुक्खूवाला देहरादून, 31 मई को वाल्मीकि धर्मशाला, इंद्रेश नगर देहरादून और 03 जून,2025 को वाल्मीकि मंदिर, वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश में शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में समाज कल्याण, बाल विकास, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, उद्योग, लीड बैंक, श्रम प्रवर्तन, ई-डिस्ट्रिक्ट, नगर निगम आदि विभागों की योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, परित्यक्ता पेंशन, यूडीआईडी कार्ड बनाने के साथ ही कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। बाल विकास द्वारा कुपोषित शिशु, किशोरी व महिलाओं का चिन्हीकरण करते हुए नंदा गौरा, पीएम मातृ वंदना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, किशोरी किट और पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैनुअल स्कैवेंजर्स एवं सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण, गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच, अटल आयुष्मान कार्ड, पोषण, परिवार कल्याण एवं टीकाकरण आदि सुविधा दी जाएगी।
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड का सत्यापन, संशोधन और नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे। उद्योग विभाग के माध्यम से पीएमईजीपी, सीएम स्वरोजगार योजना, एमएसवाई के तहत ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। लीड बैंक अधिकारी के माध्यम से पीएम जीवन ज्योति, पीएम जीवन सुरक्षा बीमा, बैंकों से सीसीएल एवं स्वरोजगार योजनाओं के लिए ऋण स्वीकृति किए जाएंगे। श्रम प्रवर्तन द्वारा श्रमिकों के कार्ड, सामग्री एवं टूल किट वितरण और ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से आधार कार्ड संशोधन और यूसीसी पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने रेखीय विभागों को निर्देशित किया है कि शिविरों के सफल आयोजन हेतु नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश और समाज कल्याण विभाग को अपना सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद के मैनुअल स्कैवेंजर्स, सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हुए शिविर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है।
Great breakdown of blackjack strategies-reminds me of MCP’s structured approach to AI integration. Check out MCP Security for insights on how protocols can be both powerful and safe.