धनतेरस एवं दीपावली के दौरान मुस्तैद रही कैम्प 108 सेवा प्रदेशभर में कुल 672 लोगो को प्रदान की गई आपातकालीन एम्बुलेंस की सेवाएं।

कैम्प 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा मुख्यालय देहरादून में आज जी0एम0 प्राजेक्ट्स अनिल शर्मा ने धनतेरस एवं दीपावली के दौरान 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं की मुस्तैदी एवं आपातकाल के दौरान लोगो को प्रदान की गयी सेवाओ की समीक्षा की । इस अवसर पर उन्होंने जनपदों में तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से फीडबैक लिया ।

अधिकारियों ने अवगत कराया कि त्योहार के मदद्देनज़र मुख्यालय द्वारा जारी अलर्ट के दौरान 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाये प्रदेशभर में मुस्तैद रही । साथ ही किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए पूर्व में की गयी व्यापक तैयारियों का भी काफी फायदा एम्बुलेंस कर्मियों को मिला । श्री शर्मा ने बताया प्रदेशभर इस दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एम्बुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी मदद केन्द्रीय काल सेन्टर से एम्बुलैंसो को प्रदान की गयी । उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिक फ़ोन आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगायी गयी थीण् ताकि समस्त एम्बुलैंसो को सहायता हेतु समय से रवाना किया जा सका

उन्होंने बताया कि धनतेरस से दीपावली के दौरान प्रदेशभर में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस वाहनों की मदद से छरू सौ बहत्तर लोगो को मदद पहुंचाई गयी । इसके साथ ही देहरादून, नैनीताल ,उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर में कुल 03 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव भी एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा कराया गया, और जच्चा बच्चा को सकुशल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 दीपावली के दौरान सम्बन्धित आकड़े निम्न है

कुलकेस- 672

प्रसव संबंधी 187

एंबुलेंस से प्रसव-3

जलने संबंधित-7

रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट-86

हृदय रोग -24

अन्य -365

 

साथ ही उन्होंने प्रदेशभर में त्योहार के दौरान गठित मोबाइल टीमों के औचक निरीक्षण के दौरान एम्बुलेंस कर्मियों की मुस्तैदी की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी सेवा भाव के साथ कार्य करते रहने की आशा जतायी है ।
जनपदवार प्राप्त आपातकालीन सेवाओ की आकड़े निम्नवत है

 

 

One thought on “धनतेरस एवं दीपावली के दौरान मुस्तैद रही कैम्प 108 सेवा प्रदेशभर में कुल 672 लोगो को प्रदान की गई आपातकालीन एम्बुलेंस की सेवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->