उत्तरकाशी: भटवाड़ी व डुंडा मे ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर चल रही राजनीतिक हलचलों के बीच अब तस्वीर स्पष्ट हो चुकी है। जहाँ भटवाड़ी मे बाड़ागड्डी क्षेत्र के कुरोली गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती ममता पंवार का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय माना जा रहा है।
इसके अलावा ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर मनेरी से क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती मीरा देवी व कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर बग्यालगाँव से सदस्य क्षेत्र पंचायत योगेश डंगवाल का सिंगल नामांकन होने पर उनका भी निर्विरोध बनना तय है। कुल 37 में से 36 सदस्यों ने इनके समर्थन में स्पष्ट रुख अपनाकर अभूतपूर्व एकता का प्रदर्शन किया है।
वहीं, गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के ही डुंडा विकासखंड में राजदीप परमार का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। ऐसे में यह पहली बार होगा जब क्षेत्र के दोनों ब्लॉकों में निर्विरोध प्रमुख चुने जाने की स्थिति बनी है—जो निःसंदेह ही भाजपा जैसे बड़े राजनीतिक दल के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।
इस व्यापक समर्थन के पीछे सबसे बड़ा योगदान बाड़ागड्डी क्षेत्र के निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एकजुटता का रहा, जिसकी पहल से अन्य क्षेत्रों के सदस्यों ने भी अपना समर्थन दिया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का सबसे उल्लेखनीय पक्ष रहा—पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की भूमिका, जिन्होंने न केवल इस रणनीति की बुनियाद रखी, बल्कि उसे निर्णायक मोड़ तक पहुँचाया।
इस पंचायत चुनाव मे भारी संख्या मे जीतकर आये पूर्व विधायक के समर्थन वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में खुलकर समर्थन दिया, जिसने पूरे समीकरण को उनके पक्ष में मोड़ दिया। यह विजयपाल सजवाण की जनसंपर्क क्षमता और जिले की राजनीति पर उनकी मजबूत पकड़ का प्रमाण है।
गौरतलब है कि इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर उत्पन्न गतिरोध को समाप्त कराने में भी विजयपाल सजवाण ने ‘किंगमेकर’ की अहम भूमिका निभाई थी, अब वही रणनीतिक एकता भटवाड़ी के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी साफ दिखाई दे रही है।
यह समूचा परिदृश्य इस ओर संकेत करता है कि विजयपाल सजवाण न केवल एक जनप्रिय नेता हैं, बल्कि जिले की राजनीति को दिशा देने वाले एक दूरदर्शी रणनीतिकार भी हैं। उन्होंने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वे केवल पूर्व विधायक भर नहीं, बल्कि आज भी ज़मीनी राजनीति के सबसे प्रभावशाली और विश्वसनीय चेहरे बने हुए हैं।
hgh fragment 176-191 kaufen
References:
http://www.carnevalecommunity.it/
Undeniably believe that which you stated. Your favorite reason seemed to bbe
on the web the simplest thing to be aware of. I say to you, I definitewly get annoyed while people think about worries that they just don’t know about.
You managed to hit the nail upon the top and also defined out the
whole thing without having side effect , people could take a signal.
Will likely be back to get more. Thanks https://Glassi-info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html
free spins casino no deposit bonus canada, canadian gambling statistics 2021 and new casino online usa 2021, or bet online casino
uk
Review my website: Goplayslots.net