नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में मिली थी गुप्ता सूचना, सेना ने लिया एक्शन
16 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल
भारी मात्रा में घातक हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं। सुकमा के जंगलों से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इस मुठभेड में 4 जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं। सुकमा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 4 जवान घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों के 4 में से 3 डीआरजी और 1 सीआरपीएफ का जवान शामिल है। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।
छत्तीसगढ़ बस्तर जोन के आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए है। वहीं, सुकमा की एसपी किरण चव्हाण ने कहा है कि सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में गोलीबारी अभी भी जारी है।
संयुक्त दल 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकला था. 29 मार्च की सुबह से ही नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बल फिलहाल मुठभेड़ स्थल और आसपास के जंगली इलाकों की गहन तलाशी ले रहे हैं।
बता दें कि सुकमा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है, जहां पहले भी कई नक्सली हमले हो चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से एक जवान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के अनुसार, “बेड़ा कोटी की ओर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।”
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK-47, एसएलआर, इनसास राइफल, .303 राइफलज, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लांचर हथियार समेत अन्य विस्फोटक अपने कब्जे में लिए हैं। DRG सुकमा और CRPF के संयुक्त बल बीजापुर ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान हुए घायल हैं। घायल जवानों की हालत सामान्य है। वे पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।
Anadolu Yakası su kaçak tespiti Kaçağı kısa sürede bulup onardılar, hizmetlerinden çok memnun kaldım. http://mkdd.co/?p=1062
A code promo 1xBet est un moyen populaire pour les parieurs d’obtenir des bonus exclusifs sur la plateforme de paris en ligne 1xBet. Ces codes promotionnels offrent divers avantages tels que des bonus de dépôt, des paris gratuits, et des réductions spéciales pour les nouveaux joueurs ainsi que les utilisateurs réguliers.code promo 1xbet benin