स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिवस पर किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।

आज संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ उत्तराखंड के द्वारा होटल तिबार, जॉलीग्रांट में माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान का शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें संगठन के पूरे प्रदेश से आए नर्सिंग अधिकारियों द्वारा रक्तदान किया गया कुल 37 यूनिट रक्तदान किया गया गढ़वाल और कुमाऊं से आए सभी नर्सिंग अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री जी का वर्षवार नर्सिंग भर्ती के लिए भी धन्यवाद किया और उनको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षी मंमगाई द्वारा अपने संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण और पूर्व सचिव गोविंद सिंह रावत जी पूर्व कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत जी पूर्व उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना जी ,मीडिया प्रभारी महीपाल सिह कृषाली जी को अंगवस्त्र और माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया।

मंमगाई ने बताया गया कि हमारे संगठन के पूर्व पदाधिकारी द्वारा लगातार आंदोलन से और माननीय मंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से नर्सिंग अधिकारियों की प्रदेश में 3019 पदों पर भर्ती की जा रही है जिससे कि पूरे प्रदेश के नर्सिंग अधिकारियों को भारी संख्या में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं हमारे पहाड़ी क्षेत्रों में सभी अस्पतालों में आज पर्याप्त नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है जिसके लिए हम माननीय मंत्री जी का धन्यवाद करते हैं संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि हमारे माननीय मंत्री जी द्वारा पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रोजगार देने वाले स्वास्थ्य मंत्री बन गए हैं ।

जब से उत्तराखंड बना है इस 23 साल में सबसे अधिक रोजगार धामी सरकार के कार्यकाल में दिए गए है जिसके लिए हम धामी सरकार का और अपने माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं और आज माननीय मंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर लगाकर पूरे प्रदेश से आए नर्सिंग अधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री जी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य शिक्षा और सहकारिता में लगातार भर्ती की जा रही है

जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है और दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा सुदृढ़ हो रही है रक्तदान के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए और नर्सिंग महासंघ की लंबित मांगों पर भी मंत्री जी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया की 50 पद जो माननीय उच्च न्यायालय में बाहरी राज्यों द्वारा लंबित किए गए हैं उनका भी जल्द निस्तारण किया जाएगा 1455 पदों पर जल्द प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी नर्सिंग अधिकारियों के स्थानांतरण, प्रमोशन सभी समस्याओं का निदान समय से किया जाएगा आज के कार्यक्रम में मंच का संचालन अमिता धीमन द्वारा किया गया कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री मातवर सिंह रावत जी, डोईवाला मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी जी, रानीपोखरी मंडल के अध्यक्ष अरुण शर्मा जी जिला महामंत्री दिनेश सजवान जी, राम सिंह रावत,पवन सकलानी, जगदीप नेगी,अरविंद सिंह रावत, दीपक गौड़ ,मनजीत,अंकित भट्ट मोनिका, हेमा, निशा, दीपिका सुनील, दीपक, प्रियंका, सुमन, रजनी, अमृता, सौरभ, सुनील दत्त, स्वाति आदि सैकड़ो की संख्या में नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।

5 thoughts on “स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिवस पर किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।

  1. I hzve een exploring ffor a little ffor any high-quality
    artidles or blog postrs onn this sorrt of hoouse .
    Exploring in Yahoo I ultimately stumblrd upon thios wweb site.
    Sudying thius ino So i am glad too show thqt I hazve a vefy excellent uncanny
    feeling I discxovered exactly whwt I needed. I such a lot certainly willl make sure to don?t
    pput ouut oof yoour miond this website and give iit a glanc regularly.

  2. That is the correct blog for anyone who needs to search out out about this topic. You realize so much its almost laborious to argue with you (not that I truly would need…HaHa). You definitely put a brand new spin on a topic thats been written about for years. Nice stuff, simply nice!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->