टिहरी: 17 दिसंबर से सभी विकास खण्ड कार्यालयों में क्रमवार 2 दिवसीय एसआईएस इंडिया लिमिटेड देहरादून के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, टिहरी गढ़वाल पुष्पेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया कि एसआईएस (सिक्योरिटी एण्ड सर्विस) देहरादून (उत्तराखण्ड) के द्वारा सिक्योरिटी गाई / सुपरवाइजर पद हेतु टिहरी गढ़वाल के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु ब्लॉकवार रोजगार मेला, जनपद के सभी विकास खण्डों में आयोजित किया जाएगा।
सभी विकासखण्डों पर सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर की भर्ती प्रक्रिया में विकासखण्ड जौनपुर में 17 एवं 18 दिसंबर,
19 एवं 20 दिसंबर को थौलधार, 22 एवं 23 दिसंबर को प्रतापनगर, 24 एवं 25 दिसंबर को भिलंगना, 26 एवं 27 दिसंबर को कीतिनगर, 29 एवं 30 दिसंबर को देवप्रयाग (हिन्डोलाखाल), 31दिसम्बर एवं 01 जनवरी 2026 को जाखणीधार, 02 एवं 03 जनवरी को चम्बा तथा
05 जनवरी एवं 06 जनवरी को नरेंद्रनगर (फकोट) में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शारीरिक मापदंड एवं मौखिक परीक्षा लेने के बाद चयनित उमीदवार का पंजीकरण किया जायेगा और चयनित उमीदवार ट्रेनिंग के लिए SiS ट्रेनिंग सेंटर देहरादून सेलाकुई जायेंगे, वहा 1 माह की ट्रेनिंग होगी, उसके पश्चात उनकी पोस्टिंग वंही से की जायेगी। जो बच्चे अपने ब्लॉक के शिविर में नही पहुँच पाए, वह हमारे दूसरे शिविर में भाग ले सकते है।
सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती हेतु साक्षातकार / लिखित परीक्षा हेतु योग्यता कम से कम नवीं पास उत्तीर्ण हों एंव सुपरवाइजर हेतु शैक्षिक योग्यता इण्टर मीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु 19 से 40 वर्ष, लम्बाई 168 सेमी (सुरक्षा गार्ड) / 170 सेमी० (सुपरवाइजर) वजन 55 से 90 किग्रा०, सीना 80 से 85 सेमी और मेडिकल फिट हो, उस अभ्यर्थी का पंजीकरण होगा।
चयनित इच्छुक अभ्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन प्रोस्पेक्टस शुल्क रु. 350/ऑनलाईन निर्धारित है, जो कि कैम्प के मध्य संग्रहीत किया जायेगा। इसी प्रकार चयनित अभ्यार्थियों से रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी, देहरादून में सुरक्षागार्ड प्रशिक्षण हेतु शुल्क रु. 10500.00 प्रति अभ्यर्थी एवं प्रशिक्षण अवधि 01 माह तथा सुपरवाइजर हेतु शुल्क रू. 40500/प्रति अभ्यर्थी एंव प्रशिक्षण अवधि 02 माह निर्धारित है। इसके अन्तर्गत प्रशिक्षण के दौरान किट के रूप में वर्दी-2, जैकेट-1, हाफपैंट-2, मोजा-2, डीएमएस-1, लाईनयार्ड-1, कैप-1. बेल्ट-1, टी-शर्ट-1, पीटी शू-1, टाई-1 और प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ को देखा जा सकता है। 6204765204 या 7905086105 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
https://sisrnt.ssciindia.com:8443/ssci/landingpage. पर ऑनलाईन आवेदन करने https://youtu.be/-4LS0V16oU0?si=h4Gs_8HHvZcolRw_ संबंधी जानकारी दी गई।

W81bet… hmm, new one to me. Gonna throw a few bucks in and see what’s what. Hoping for some positive surprises. Good luck check it out now: w81bet!