दीपावली के दौरान किसी भी आपात स्थिति में मुस्तैद रहेगी 108, तैयारियां पूरी

प्रदेशभर में कैम्प 108 सेवा की 272 एम्बुलेंस मुस्तैद।

दीपावली के दौरान किसी भी आपात स्थिति में मुस्तैद रहेगी 108, तैयारियां पूरी

कैम्प 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा मुख्यालय देहरादून में आज दीपावली की तैयारियों को लेकर जी0एम0 प्राजेक्ट्स अनिल शर्मा ने 108 सेवा के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र किसी भी आपातस्थित से निपटने के लिए की गयी तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। श्री शर्मा ने बताया है कि दीप पर्व दीपावली को देखते हुए प्रदेश भर में तैनात समस्त 272 एम्बुलेंस को हाई एलर्ट पर रखने के निर्देश दिये गये है और कर्मचारियों को किसी भी आपातस्थित से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एम्बुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी तैयारियां की गयी है ताकि जाम, भीड़-भाड़, आदि स्थिति की पूर्व सूचना देहरादून स्थित केन्द्रीय काल सेन्टर को मिल सके। देहरादून जिले में सर्वे चैक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चैक, प्रेमनगर, विधानसभा, रेसकोर्स में मुख्य चैराहो ंपर एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है ताकि किसी भी आपातस्थिति की सूचना मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस को किसी भी दिशा में रवाना किया जा सके।

उन्होंने बताया कि 108 सेवा के प्रदेश मुख्यालय के साथ-साथ जनपदों में कार्यरत कर्मचारी दीपावली के दिन अवकाश पर भी सेवा में तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष धनतेरस से लेकर दीपावली के दौरान अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक आपातकालीन सूचनाएं मिलने के कारण अधिक सर्तकता बरती जा रही है ताकि किसी को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। पिछले वर्ष के आंकडे निम्न है।

31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2024 धनतेरस के दीपावली के दौरान

कुल केस-759
प्रसव संबंधित- 210
एंबुलेंस में प्रसव -3
रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट- 57
हृदय रोग संबंधित केस- 19
अन्य- 473
इसके साथ ही केंद्रीय कॉल सेंटर में अन्य दिनों की अपेक्षा आपातकालीन सहायता हेतु अधिक फोन आने की संभावनाओं को देखते हुए केंद्रीय कॉल सेंटर में अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की ड्यू टी लगाई गई है।
मोबाइल टीमों का गठन
प्रदेश भर में 108 आपातकालीन सेवा द्वारा मोबाइल टीमों का गठन किया गया है जो सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक देहरादून के साथ-साथ प्रत्येक जनपदों में तैनात कर्मचारियों की मुस्तैदी का भी आकलन कर रही है इसके अलावा 18 अतिरिक्त बैकअप एंबुलेंस की तैनाती की गई है।

श्री शर्मा ने बताया कि संस्था का पहला दिन से प्रयास रहा है कि 108 सेवाओं के जरिए लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतारना रहा है श्री शर्मा के अनुसार मई 2019 से लेकर सितंबर 2025 तक एंबुलेंस में तैनात ई०एम०टी और पायलेट की कर्तव्यनिष्ठा और कड़ी मेहनत से प्रदेश में अब तक 8 लाख 90 हजार 207 लोगों को कैंप 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से सफल और सुरक्षित सेवा प्रदान की जा चुकी है उक्त से संबंधित निम्नलिखित प्रगति रिपोर्ट हमारे कार्यों को प्रतिलक्षित करती है।

मई 2019 से सितंबर 2025

कल केस-809207
प्रसव संबंधी -276169
एंबुलेंस में प्रसव -4158
रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट- 69601
हृदय रोग से संबंधित -36138
अन्य- 508299

उन्होंने कहा कि इस बात का हमेशा प्रयास किया जा रहा है कि जरूरतमंद लोगों को समय से जीवन दायिनी 108 की सेवा मुहैया कराई जा सके।इस दौरान गुणवत्ता पूर्वक सेवा संचालन के कारण रिस्पांस टाइम में भी अच्छा सुधार हुआ है।

बैठक के दौरान श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों को सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने की शुभकामनाएं देते हुए बदलते मौसम में सर्दी जुकाम से बचने हेतु सावधानियां बरतने की भी सलाह दी।
कैम्प खुशियों की सवारी( के०के०एस ) भी अलर्ट मोड में।
इस दौरान कैंप खुशियों की सवारी (के० के० एस) सेवा को भी अलर्ट मोड में रखा गया त्योहारों को देखते हुए इस बात का अच्छा ध्यान रखा जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्ण होने वाली अल्ट्रासाउंड आदि जांच आसानी से हो सके इसके साथ ही प्रसव उपरांत महिलाओं को बिना किसी असुविधा के घर तक पहुंचा जा सके बीते वर्ष धनतेरस से दीपावली के दौरान कैंप खुशियों की सवारी सेवा द्वारा प्रदान की गई सेवाएं निम्नवत रही।

31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2024 धनतेरस से दीपावली के दौरान

कुल केस -236
प्रसव उपरांत जच्चा बच्चा को घर पहुंचाया गया-230
बीमार नवजात के उपचार उपरान्त घर पहुंचाने संबंधी-6
अल्ट्रासाउंड हेतु घर से हेल्थ सेंटर -0
अन्य -0
साथ ही बीते वर्ष सितंबर 2021 से सितंबर 2025 के दौरान कुल 3लाख 37हजार992 गर्भवती महिलाओं को प्रस्ताव उपरांत घर तक पहुंचाने अल्ट्रासाउंड सेवाओं सहित नवजात बीमार शिशुओं को उपचार उपरांत घर तक पहुंचाया गया है संबंधित आंकड़े निम्न प्रकार हैं।
सितंबर 2021 – सितंबर2025
कुल केस-337992
प्रसव उपरांत जच्चा बच्चा को घर पहुंचाया-212741
बीमार नवजात के स्वस्थ उपरांत घर पहुंचाने संबंधी-11990
अल्ट्रासाउंड हेतु घर से हेल्थ सेंटर-54812
अल्ट्रासाउंड उपरांत हेल्थ सेंटर से घर-57799
अन्य -650

3 thoughts on “दीपावली के दौरान किसी भी आपात स्थिति में मुस्तैद रहेगी 108, तैयारियां पूरी

  1. Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->