विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देहरादून शाखा द्वारा मंगलवार को रुद्रपुर स्थित होटल रेडिसन ब्लू में “मानक महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्योग जगत, व्यापारिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों तथा सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट, सांसद (नैनीताल–उधम सिंह नगर) एवं भारत सरकार के मंत्री रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विपिन कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र (DIC), श्री श्रीकर सिन्हा, अध्यक्ष, सिडकुल एसोसिएशन, श्री के.सी. सत्यावली, अध्यक्ष, सितारगंज एसोसिएशन, श्री संदीप गुप्ता, अध्यक्ष, यूपी-यूके प्लाई एसोसिएशन तथा श्री नवीन वर्मा, अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
BIS देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक श्री सौरभ तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि विश्व मानक दिवस-2025 की थीम “सतत विकास लक्ष्य (SDG-17) – लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” है। उन्होंने कहा कि BIS मानकीकरण के माध्यम से उद्योग, उपभोक्ता और सरकार के बीच साझेदारी को सुदृढ़ कर रहा है, जिससे सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि मानक किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता और विश्वसनीयता का आधार होते हैं। उन्होंने उद्योग जगत से आह्वान किया कि वे “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को अपनाएं और भारतीय उत्पादों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाएं।
उन्होंने BIS द्वारा रजत (Silver) की हॉलमार्किंग में HUID प्रणाली को शामिल करने के निर्णय की सराहना की और कहा कि यह कदम भारतीय आभूषण उद्योग की पारदर्शिता बढ़ाएगा तथा उपभोक्ताओं के विश्वास को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से भारतीय उत्पाद अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे और अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्वीकार्यता प्राप्त करेंगे।
श्री भट्ट ने BIS से आग्रह किया कि वह अपने उत्पादों एवं योजनाओं के प्रति अधिक जनजागरूकता उत्पन्न करे ताकि अधिक से अधिक उद्योग BIS के साथ जुड़ें और मानकीकरण के लाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर V-Guard Industries Limited, Karam Safety Private Limited और Greenpanel Limited के प्रतिनिधियों ने सतत विकास लक्ष्य (SDG-17) पर प्रस्तुति दी और बताया कि उनकी इकाइयाँ साझेदारी और मानकीकरण के माध्यम से किस प्रकार सतत विकास में योगदान दे रही हैं।
कार्यक्रम में BIS स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों ने भी मंच पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें सरस्वती वंदना, समूह नृत्य, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “मानकों के महत्व” और “गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता” का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों के प्रदर्शन को उपस्थित अतिथियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों ने सराहा।
कार्यक्रम में क्षेत्र की 150 से अधिक प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उद्योगों के बीच मानक अपनाने की आवश्यकता, गुणवत्ता नियंत्रण, और BIS की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रमाणन, हॉलमार्किंग एवं रजिस्ट्रेशन स्कीम पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को BIS के मिशन – “शुद्धता की प्रतिबद्धता के साथ देश का विकास” – से जुड़ने का आह्वान किया गया।
Wajib tonton di sini 👉 Filmkita21
Wajib tonton di sini 👉 Filmkita21
AXECO Tesla Steering WheelFor global Tesla owners, Customize a more personalized and richer exclusive steering wheel.