इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन अवसर आ गया है। हाल ही में भारतीय वायुसेना ने ‘ग्रुप सी’ सिविलियन पदों के लिए फॉर्म निकाले हैं। लोअर डिवीजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोर कीपर, कारपेंटर, एमटीएस समेत ढेरों पदों पर ये भर्तियां आई हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म भेजने की लास्ट डेट 15 जून 2025 है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
148 पदों पर होनी वाली यह वैकेंसी एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पनगढ़, वेस्ट बंगाल-713148 के लिए हैं। इन भर्तियों के अलावा एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर फोर्स स्टेशन, तेजपुर असम के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क के 01, वेस्टर्न एयर कमांड, (IAF) में हिंदी टाइपिस्ट की 01, एयरफोर्स सेंट्रल अकाउंट्स ऑफिस (AFCAO), आईएएफ में लोअर डिवीजन क्लर्क के 03 पदों पर और वैकेंसी निकली है।
आईएएफ सरकारी नौकरी के इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। एलडीसी क्लर्क के पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। स्टोर कीपर के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे। वहीं सिविलयन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, कुक पेंटर, कारपेंटर, हाउस कीपिंग स्टाफ, मेस स्टाफ, एमटीएस पदों के लिए मेट्रिकुशेलन/10वीं पास/समकक्ष योग्यता होना चाहिए। पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
Thanks for sharing this—really made me think differently about the topic.
I learned a lot from this post. Appreciate the clarity and detail!