बीआईएस देहरादून ने फ्लिपकार्ट डिलीवरी स्टोर (जीएमएस रोड, देहरादून) में की छापेमारी, गैर-अनुपालन उत्पाद किए जब्त

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा 08 मई 2025 को जीएमएस रोड, देहरादून स्थित एक फ्लिपकार्ट डिलीवरी स्टोर पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई का उद्देश्य ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से बेचे जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (QCOs) के अनुपालन की जांच करना था।

इस छापेमारी दल का गठन श्री सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख, बीआईएस देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा किया गया था। इस दल में श्री श्याम कुमार (संयुक्त निदेशक), श्री सचिन चौधरी (संयुक्त निदेशक), श्रीमती नीलम सिंह (संयुक्त निदेशक), श्री संतोष कुमार (अनुभाग अधिकारी) और श्री त्रिभुवन बांगड़ी (डाटा एंट्री ऑपरेटर) शामिल थे।

छापेमारी के दौरान टीम ने स्टोर में उपलब्ध विभिन्न उत्पादों की जांच की, यह देखने के लिए कि वे बीआईएस मानक चिह्न से चिह्नित हैं या नहीं, और क्या वे भारत सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों का अनुपालन कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ विद्युत उपकरण जैसे पंखा, हेयर ड्रायर, खिलौने, जूते आदि उत्पाद QCOs के उल्लंघन में पाए गए, जिन्हें बीआईएस टीम द्वारा जब्त किया गया।जब्त किए गए उत्पादों पर आगे की कार्रवाई बीआईएस अधिनियम, 2016 के अंतर्गत की जाएगी।

बीआईएस सभी उपभोक्ताओं, विक्रेताओं तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से अनुरोध करता है कि केवल बीआईएस प्रमाणित उत्पादों का निर्माण, विक्रय एवं वितरण सुनिश्चित करें। उपभोक्ता **BIS CARE** मोबाइल ऐप के माध्यम से **बीआईएस मानक चिह्न** युक्त उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं और किसी भी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->