मुख्यमंत्री की प्रेरणा से अग्रणी पक्ति के योद्धाओं को सशक्त बनाते डीएम सविन

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से अग्रणी पक्ति के योद्धाओं को सशक्त बनाते डीएम सविन

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियो एवं आशा फैसिलिटेटरो के साथ जनसंवाद में दिए निर्देश पर देहरादून नगर निगम में डेंगू रोकथाम में कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों एवं आशा फैसिलिटेटरो को नगर निगम के द्वारा डेंगु कार्यकाल मे 1500 रूपये प्रदान किये जा रहे है, उसी प्रकार ऋषिकेश नगर निगम की आशा कार्यकत्रियों को एवं आशा फैसिलिटेटरो को भी डेंगू कार्यकाल में 1500 रू0 प्रदान करने के निर्देश। जिला अपनी ओर से समस्त आशाओं को 1500 रू0 तथा अच्छा कार्य करने वाली वीर आशाओं को 1555 जिले की ओर से अलग से दिए जाएंगे।

डीएम के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी देहराूदन द्वारा नगर आयुक्त ऋषिकेश को आशा कार्यकर्तियों को नगर निगम देहरादून की भांति 1500 रू0 नगर निगम ऋषिकेश की आरे प्रदान किये जाने को पत्र प्रेषित किया है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डेंगू और मलेरिया के नियंत्रण के लिए लार्वा सोर्स रिडक्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे तथा आशाओं और आशा फैसिलिटेटरों को डोर-टू-डोर सर्वे करके जलभराव और लार्वा के स्रोतों को नष्ट करने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिले की वीर आशाओं को डेंगू और मलेरिया नियंत्रण कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ₹1500 का अतिरिक्त Boon दिया जाएगा, साथ ही अच्छे कार्य करने वाली आशाओं और आशा फैसिलिटेटरों को ₹1555 का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

साथ ही, नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश को निर्देश दिया गया कि 15 मई तक शहर के सभी बड़े नालों और ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जलभराव न हो और मच्छर के लार्वा का प्रकोप कम किया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि पिछली वर्ष की तरह इस वर्ष भी आशाओं और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए लगातार निगरानी और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

10 thoughts on “मुख्यमंत्री की प्रेरणा से अग्रणी पक्ति के योद्धाओं को सशक्त बनाते डीएम सविन

  1. I’m not that much oof a onlinne rrader to bee
    honhest but your blogbs rrally nice, keep
    itt up! I’ll ggo ahead and bookmark yoyr website too come back later.
    Cheers

  2. I’m no longer sure the place you are getting your information, but good topic. I must spend a while learning much more or working out more. Thank you for great information I used to be searching for this information for my mission.

  3. Fantastic goods from you, man. I’ve have in mind your stuff prior to and you are just extremely fantastic. I really like what you have acquired here, really like what you are saying and the way in which by which you say it. You are making it enjoyable and you continue to care for to keep it wise. I cant wait to read far more from you. That is actually a wonderful web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->