उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। प्रदेश में इन दिनों मैदान से लेकर पहाड़ तक चटख धूप खिल रही है और पारा भी दिन पर दिन चढ़ रहा है। मैदानी इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन के समय गर्म हवाएं चलने लगी है। हालांकि सुबह और शाम के समय मौसम सुहावना बना रहता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं और बारिश होने का भी अनुमान है, जिससे तापमान पर भी असर पड़ेगा, खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 24 और 25 अप्रैल के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Prediksi Togel HK Hari Ini : Cara Tepat Memenangkan Togel HK
diponegoro4d
su kaçak bulma Su kaçağını tespit etmek için gelen ekip çok bilgiliydi. Tüm sorularımızı sabırla yanıtladılar. Tuncay Z. https://www.alabamalighthouses.com/?p=23136
ntk8hn