देहरादून: उत्तराखंड में होली के दिन अधिकतर इलाकों में मौसम साफ़ रहा लेकिन देर रात मौसम ने करवट बदल दी। पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फ़बारी हुई है। केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिली जिससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज होने के साथ राज्य में एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है।
फिलहाल मौसम विभाग राज्य के पहाड़ी इलाकों में खासकर रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों में आज भी बारिश और बर्फ़बारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में बर्फ़बारी की संभावना जताई है। वहीं 16 मार्च को भी राज्य के अधिकतर पहाड़ी जिलों में 3200 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी होने की संभावना जताई है। ऊँची चोटियों में बर्फ़बारी होने से नैनीताल मसूरी जैसे टूरिस्ट स्थलों का मौसम सुहावना हो गया है।
तापमान की बात करें तो शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम 31.8 डिग्री जबकि न्यूनतम 14.8 डिग्री दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 03 डिग्री अधिक रहा हालांकि आज तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।
very good publish, i definitely love this web site, carry on it