जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को जिला एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स के साथ दफौट क्षेत्र अन्तर्गत डूंगा पाटली, नायल आदि खनन क्षेत्रों का दौरा किया। टीम द्वारा खड़िया खुदानों के मानकों की बारीकी से जांच पड़ताल की।
जिलाधिकारी ने टीम के साथ चार खड़िया खुदानों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। खनन खुदानों में वैज्ञानिक तकनीकी पहलुओं को बारीकी से देखा गया। साथ ही खुदानों में पैच निर्माण,वृक्षारोपण,श्रमिकों का प्रबंधन,पीपीएफ,इंश्योरेंस एवं ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाओं,सीसीटीवी कैमरे आदि के बारे में पड़ताल की।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मा.उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने खड़िया खदानों में पैनी निगरानी रखते हुए अवैध अतिक्रमण व खनन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मौके पर जिला खान अधिकारी,वन,राजस्व विभाग को खनन खुदानों के मानकों की बारीकी से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले एवं तहसील स्तर पर गठित निरोधक दल को नियमित सक्रियता व तत्परता से कार्य करने के कड़े निर्देश देते हुए अवैध खनन,अतिक्रमण आदि को लेकर सम्बंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम मोनिका, जिला खान अधिकारी नाजिया हसन, सहायक भूवैज्ञानिक सुनील दत्त सहित राजस्व व वन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
环球理财 hqlc.com
higou4
Wow, marvelous blog format! Howw lengthy have you evfer bee running a blog
for? you mwde running a blokg look easy. Thee total lok off yojr web site is wonderful, ass well as the content!
UID_75674709###
Akun Baru Winrate 100 Kerjasama Atp Dengan Pg Soft Pasti Menang Bermain Sweet Bonanza
UID_20861405###
123
UID_18396685###
test