26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह जनपद में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा, तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बैठक में तय किया गया कि गणतंत्र दिवस पर प्रात: 6.30 बजे से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसमें स्कूली बच्चे, अधिकारी व गणमान्य नागरिक भी भाग लेंगे। प्रभात फेरी चौक बाजार से बस स्टेशन होते हुए गॉंधी चौक पर गॉंधी जी की मूर्ति में माल्यार्पण कर वापस दुगबाजार होते हुए नुमाईशखेत में गॉंधी जी की मूर्ति में माल्यार्पण कर समाप्त होगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर सुबह 7.30 बजे भागीरथी बाइपास से आरे तक आरे से डिग्री कालेज गेट तक खेल विभाग के तत्वाधान में क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग विभाग को एक एंबुलेंस तथा स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। जलसंस्थान को पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था के साथ ही पुलिस विभाग को क्रास कंट्री के निर्धारित रूट पर यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए।
सुबह 9.30 बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जायेगा तथा राष्ट्रगान एवं देशभक्ति पर आधारित गीत गाये जायेंगे और संकल्प पढा जायेगा। सभी सरकारी भवनों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 एवं 26 जनवरी के सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम बोल्टेज के बल्बों का प्रयोग करते हुए कार्यालय भवनों को प्रकाशमान किए जाएंगे। प्रात: 10 बजे पुलिस लाईन में पुलिस परेड आयोजित होगी तथा 11 बजे नुमाईशखेत मैदान में सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने नगरपालिका को 21 से 26 जनवरी तक क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए और सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय परिसर में विशेष सफाई अभियान सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुपमा ह्यंकी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Hi there this is kinda of off topic but I was wanting to know if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding expertise so I wanted to get advice from someone with experience. Any help would be greatly appreciated!
有道词典是由网易有道出品的全球首款基于搜索引擎技术的全能免费语言翻译软件。简介. 支持中文、英语、日语、韩语、法语、德语、俄语、西班牙语、葡萄牙语、藏语、西语等109种语言翻译。拍照翻译、语音翻译、对话翻译、在线翻译、离线翻译更顺畅。更多的翻译 https://www.fanyim.com