देहरादून : भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वेटर एवं जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा स्कूल के सभी बच्चों को शीतकालीन मानसून पर स्वेटर दिए गए महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने अवगत कराया की पुष्पांजलि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास संस्था के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों व महिलाओं के लिए यह संस्था कई कार्य कर रही है जिसमें मेरे द्वारा समय-समय पर इस संस्था को सहायता के रूप में सहयोग किया जाता है।
संस्था की अध्यक्ष वन्दना ठाकुर के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास पर अनेक कार्य किया जा रहे हैं जो उत्तराखंड में रहने वाले महिलाएं अपने आजीवन के लिए कई कार्य कर रही हैं वहीं यह संस्था भी ऐसी महिलाओं के लिए सहयोग प्रदान करती है
पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि संस्था की अध्यक्ष वन्दना ठाकुर एवं सभी सदस्यों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस नेक काम के लिए चुना है और मैं आश्वासन देना चाहूंगा कि जब भी मुझे महानगर देहरादून एवं समाज के प्रति कहीं भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां हमेशा खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष वन्दना ठाकुर एवं स्कूल की प्रधानाचार्य व संस्था के सभी सदस्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I’d prefer to use some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.
I like this blog so much, saved to favorites.
https://www.telqq.com Telegram群组,Telegram群组导航。收录Telegram上的优质频道和群组,打造一个高质量Telegram导航。TGNAV收录整理了Telegram上的许多优质频道、群组、机器人,帮助用户发现更多优质的群组。