चमोली। बद्रीनाथ विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव में पत्रकार नवल खाली जनता के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 21 जून को गोपेश्वर में नामांकन करेंगे।
आपको बता दें कि अभी तक पिछले कई महीनों से पत्रकार नवल खाली ने नीति माणा से लेकर पोखरी मसौली , जोशीमठ और दशोली के गांवों में जाकर जनता की समस्याएं उठाई और उनके समाधान की दिशा में भी आगे बढ़े।नवल खाली ने बताया कि आज जनता की समस्याओं की फिक्र की बजाय नेताओं को अपने वोटों की फिक्र है। उन्होंने कहा कि आज इस पूरी विधानसभा के अधिकांश गांवों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है पर जो यहां स्थापित नेता हैं वो इस समस्या के समाधान की बजाय वोट मागंने में जुटे हैं।
आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत पहाड़ों में करोड़ों के घपले घोटाले नजर आ रहे हैं। रोजगार स्वरोजगार के नाम पर मशीनरी ठप्प पड़ी हुई है। यहां नेताओं को अपनी कुर्सी के अलावा किसी की चिंता नही है। अंबेडकर गांवों में लोगो के पास न तो मकान हैं न शौचालय । पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी की सड़को में भी लापरवाही देखने को मिल रही है। ऐसा लग रहा है कि अधिकारी और नेता जनता के पैसों की बंदरबांट में जुटे हैं।
नवल खाली ने कहा कि इस पूरी जन संवाद यात्रा के दौरान जनता के बीच पहुंचने पर और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के बाद युवाओं , बुजुर्गों और मातृशक्ति ने उन्हे चुनाव लडने के लिए प्रेरित किया।
पत्रकार नवल खाली ने एक और चौंकाने वाली बात बताई । उन्होंने कहा कि कुछ पूंजीपति नेता और चुनावी चकडेत आम लोगों को बताते हैं कि चुनाव में करोड़ो रुपए खर्च होते हैं ताकि कोई आम व्यक्ति चुनाव लडने के बारे में सोच भी न सके जबकि ये सच नही है। पहाड़ों के परिदृश्य में ऐसा नही है यदि व्यक्ति विकासवादी सोच के साथ चुनाव लडे तो जनता खुद मदद करने के लिए तैयार रहती है । उन्होंने कहा कि पूंजीपति नेता शायद शराब और पैसे बांटते होंगे इसीलिए उनके करोड़ो रुपए खर्च होते होंगे जबकि जनता तो अपने कामों के लिए प्रतिनिधि चुनती है।
उन्होंने कहा कि ये चुनाव जनता पर थोपा हुआ चुनाव है इसलिए जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। पहली बार एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्हे जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने 21 जून को गोपेश्वर में होने जा रही रैली में जनता से आवाह्न किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आश्रीवाद दें।
I am incessantly thought about this, thankyou for putting up.
Spot on with this write-up, I actually suppose this website wants way more consideration. I’ll most likely be again to learn rather more, thanks for that info.
https://www.telqq.com Telegram群组,Telegram群组导航。收录Telegram上的优质频道和群组,打造一个高质量Telegram导航。TGNAV收录整理了Telegram上的许多优质频道、群组、机器人,帮助用户发现更多优质的群组。