108 आपातकालीन सेवा उत्तराखण्ड कर्मियों को चार धाम यात्रा और आगामी मानसूनी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए दिया गया‘ट्रामा केयर‘ प्रशिक्षण।

108 आपातकालीन सेवा उत्तराखण्ड कर्मियों को चार धाम यात्रा और आगामी मानसूनी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए दिया गया‘ट्रामा केयर‘ प्रशिक्षण।

निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार 108 आपातकालीन सेवा उत्तराखण्ड कर्मियों का वर्तमान में संचालित चार धाम यात्रा और आगामी मानसूनी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए ‘ट्रामा केयर‘ प्रशिक्षण दिया गया जिसमें किसी भी आपातकालीन स्थिति में मुख्य रुप से दुर्घटना के केसों में एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में मुख्यप्रशिक्षक डा0 प्रसून माहेश्वरी  (वरिष्ठ हड्डी रोग विषेशज्ञ), सह प्रशिक्षक डा0 प्रशांत  चौधर आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी) एवं श्री यशपाल सिंह जी द्वारा प्रशिक्षित किया गया। आन लाइन माध्यम से सभी जनपदों के ई0एम0टी0 प्रशिक्षण से जुड़े हुए थे। प्रशिक्षण में डा0 प्रसून माहेश्वरी द्वारा सभी 108 आपातकालीन कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न दुर्घटना संबंधी चोटों एवं उनके प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गयी जिससे कि और अधिक कुशलता से उपचार देना सुनिश्चित हो सके एवं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं प्राप्त हो सकें।

डा0 प्रशांत चौधरी ने प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री यशपाल सिंह द्वारा दुर्घटना के समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीज के सुरक्षित परिवहन के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।

कैंप 108 आपातकालीन सेवा के महाप्रबंधक- प्रोजेक्टस, अनिल शर्मा ने बताया कि सेवा की गुणवत्ता में सुधार हुेतु संस्था समय- समय पर अपने कर्मियों को प्रशिक्षित करते रहते हैं। आज का प्रशिक्षण भी बहुत ही लाभप्रद रहा जिसमें कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं दुर्घटनाओं से संबंधित सवाल-जवाब भी किये गये। प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण को बहुत ही लाभप्रद बताया गया।

5 thoughts on “108 आपातकालीन सेवा उत्तराखण्ड कर्मियों को चार धाम यात्रा और आगामी मानसूनी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए दिया गया‘ट्रामा केयर‘ प्रशिक्षण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->